नई दिल्ली (लखनउ): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विधानसभा में कहा था कि जो लोग यूपी में ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते उन पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. लेकिन औरैया में सीएम योगी की पार्टी बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के कार्यकर्ता ही ट्रैफिक पुलिसवालों से भिड़ गए. दरअसल, नियम उल्लंघन के लिए ट्रैफिक पुलिसवालों ने बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी को रोका था.

मामला औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र का है. सीएम योगी के आदेश पर यहां पुलिस गाड़ियों की चेकिंग के लिए तैनात थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक गाड़ी वहां से गुजरी और इस गाड़ी के ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. पुलिस ने गाड़ी रोकी तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बहस शुरू कर दी. नौबत यहां तक पहुंच गई कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने पुलिसवाले हाथ जोड़ने पर आ गए. यहीं नहीं, एक कार्यकर्ता ने तो यहां तक कह दिया कि पार्टी (बीजेपी) की इज्जत करो.

गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में कहा था कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. इसके बाद ही यूपी ट्रैफिक पुलिस ने 28 जुलाई से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत ही पिछले दो दिनों में 10 हजार लोगों का चलान काटा गया. लेकिन औरेया में बीजेपी कार्यकर्ताओं का ऐसा रवैया सीएम योगी के दावों पर सवाल खड़े करता है.