मुंबई: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों के अंतिम चरण में 244 सीटों में से बीजेपी को 100 सीटें मिली हैं और उसने सात स्थानीय निकायों में अध्यक्ष पद पर भी कब्जा जमाया है.
अंतिम चरण के परिणाम आने के बाद सत्तारूढ़ बीजपी को निगम पाषर्द के 1,190 पद और स्थानीय निकाय अध्यक्षों के 71 पद मिले हैं. नागपुर और गोंदिया जिलों में 11 नगर निगम और नगर पंचायत के लिए अंतिम चरण का मतदान रविवार को हुआ था.
नागपुर और गोंदिया के 11 नगर निगम क्षेत्र जहां चुनाव हुए उनमें नागपुर के कमाठी, उमरेद, कतोल, कलमेश्वर, मोहपा, रामतेक, नारखेड, खापा और साओनेर के साथ गोंदिया जिले के तिरोरा और गोंदिर्या शामिल हैं.