JP Nadda Claim For Rajasthan Victory: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान में चुनाव के बाद बीजेपी की सरकार बनाने के दावा किया है. सोमवार को नड्डा ने कहा कि पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में तीन-चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी.


पार्टी की राजस्थान कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, “भाजपा एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है और अन्य सभी पार्टियां पारिवारिक पार्टियां रह गई हैं. कांग्रेस की पहचान एक परिवार पार्टी के रूप में हुई है. क्षेत्रीय पार्टियां भी पारिवारिक पार्टियां बन गई हैं.” उन्होंने 'जन आक्रोश यात्रा' के सफल आयोजन के लिए राज्य नेतृत्व को बधाई दी और इस तरह के अभियान आगे भी चलाने को कहा.


'राजस्थान में महिलाओं और दलितों के खिलाफ क्राइम बढ़ा'


राज्य में कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा, “यहां साइबर क्राइम, महिलाओं और दलितों के खिलाफ क्राइम बढ़ गए हैं. कांग्रेस सरकार में बिजली, पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. हम (भाजपा) केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं हैं, बल्कि सामाजिक सरोकारों के लिए काम करने वाली पार्टी भी हैं. भारत और पूरी दुनिया ने कोविड काल में पार्टी का सामाजिक चेहरा देखा.”


'BJP एक मिशन के साथ राजनीति करती है'


नड्डा ने कहा, “हमारी पार्टी विचारों वाली पार्टी है, हम एक मिशन के साथ राजनीति करते हैं, विचारधारा और देश सेवा के साथ राजनीति करते हैं. पार्टी और विचारधारा हमारे लिए सर्वोपरि है.” राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि “भारत के खिलाफ नारे लगाने वाले और देश के खिलाफ साजिश करने वाले लोग उनके साथ चलते दिखे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की प्रगति और इसे आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."


मोदी के नेतृत्व में पार्टी वर्कर्स में नया उत्साह


बीजेपी की बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया और कहा गया कि मोदी के नेतृत्व में देशभर के पार्टी कार्यकर्ताओं में नया उत्साह, ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है. इससे भाजपा का राजनीतिक विश्वास मजबूत हुआ है और इसका आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनावों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.


ये भी पढ़ें


'मेरे कंधे पर रखकर बंदूक मत चलाइए...', कॉलेजियम सिस्टम पर बोले पूर्व जस्टिस आरएस सोढ़ी