नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी पूर्वांचली वोटरों को साधने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. जेडीयू को 2 सीटें देने के बाद अब पार्टी की कोशिश रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ भी गठबंधन करने की है. पार्टी की ओर से एलजेपी को गठबंधन में शामिल होने के लिए एक सीट का प्रस्ताव दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और एलजेपी के नेताओं के बीच दो दौर की बातचीत भी हो चुकी है. एलजेपी ने पहले दिल्ली की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है.

बुराड़ी सीट चाहती है एलजेपी

सूत्रों के मुताबिक बुराड़ी सीट को लेकर मामला फंसा हुआ है. एलजेपी चाहती है कि अगर उसे एक ही सीट मिलती है तो वह बुराड़ी की सीट हो, लेकिन मुश्किल यह है कि बीजेपी ने बुराड़ी की सीट के लिए पहले ही जेडीयू को सहमति दे दी है. संभावना है कि संगम विहार के साथ-साथ बुराड़ी सीट जेडीयू को दी जाएगी. ऐसे में पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगर बुराड़ी की जगह कोई और सीट मिलती है तो पार्टी के लिए फैसला करना मुश्किल हो जाएगा.

अक्टूबर-नवम्बर में है बिहार चुनाव

ऐसा पहली बार हो रहा है कि बीजेपी दिल्ली में अपने बिहार के सहयोगियों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक इस साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी अपने सहयोगियों को खुश रखना चाहती है.

ये भी पढ़ें-

यमन: आर्मी कैंप में मस्जिद पर मिसाइल से हमला, 100 से ज्यादा सैनिक मारे गए

नागपुर: वकीलों और जजों ने खेला फ्रेंडली मैच, CJI ने बनाए सर्वाधिक 18 रन