नई दिल्ली: बीजेपी रविवार को अपने सोशल मीडिया खातों पर हिंदू शरणार्थियों के 'भयावह अनुभव' को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म जारी करेगी. ये शरणार्थी पश्चिमी पाकिस्तान से हैं और जम्मू-कश्मीर में रह रहे हैं.


बीजेपी ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, ' वे एक आजाद देश में गुलाम थे. अब 370 मुक्त नए जम्मू-कश्मीर में और नहीं... दशकों तक के इनके भयावह अनुभव और संघर्ष को देखें...एक, दो और तीन अगस्त को रात नौ बजे.'





अनुच्छेद 370 को पिछले साल पांच अगस्त को अविभाजित राज्य जम्मू-कश्मीर से हटा दिया गया था, जिसके बाद से केंद्र सरकार ने हिंदू शरणार्थियो को ऐसे कई अधिकार दिए जोकि पहले उन्हें नहीं मिले थे.


बीजेपी ने पिछले साल 30 जुलाई को संसद द्वारा तीन तलाक विधेयक पारित करने के दौरान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के विरोध को लेकर भी निशाना साधा.


बीजेपी ने कहा कि ये दल मुस्लिम महिलाओं के 'खिलाफ' खड़े थे और इतिहास इसे याद रखेगा.


कमलनाथ ने किया राम मंदिर का स्वागत, ओवैसी ने कहा- दिल की बात जुबां पर आ गई

Covid-19 रिस्पांस प्लान के तहत दिल्ली में आज से फिर शुरू होगा सीरोलॉजिकल सर्वे, 1 से 5 अगस्त तक लिए जाएंगे सैंपल