Sukanta Majumdar Detained: पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना के संदेशखाली को लेकर सियासी संग्राम जारी है. बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पुलिस से इजाजत मिलने के बाद गुरुवार (22 फरवरी) को संदेशखाली गए तो फरार टीएमसी नेता और महिलाओं का उत्पीड़न करने के आरोपी शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस पर पुलिस ने सुकांत को हिरासत में ले लिया और फिर बेल बॉन्ड पर दस्तखत लेकर उन्हें जाने दिया. 

सुकांत मजूमदार क्या बोले?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुकांत मजूमदार ने बताया, ''पुलिस हमें खींचतानी करके उठाकर लाई, जोर-जबरदस्ती उठाकर लाई और इस तरीके से लाने के बाद मिडिल ऑफ द रिवर में फेरी पे बैठाके रखा. वहां पर हमसे बेल बॉन्ड पर साइन कराया गया.'' उन्होंने कहा, ''अरेस्ट किया गया, डिटेन किया गया. बेल बॉन्ड में साइन कराकर हमें छोड़ा गया.'' 

धारा 144 को लेकर साधा निशाना

सुकांत मजूमदार ने कहा, ''हम धरने पर बैठे थे, वो बोल रहे थे कि आप 144 तोड़ रहे हैं... दूसरी तरह अपना एमएलए 50 लोगों को लेकर गांव-गांव घूम रहा है उसी जगह पर, कोई 144 लागू नहीं होता. ये जो पक्षपाती 144 है, ये चल नहीं सकता. कोर्ट में जाएंगे हम जरूरत पड़ेगी तो.''

'ये पश्चिम बंगाल पुलिस की स्ट्रेटजी है'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ''शेख शाहजहां को कोई पकड़ नहीं सकता है.'' उन्होंने कहा, ''जिस तरीके से हमें पकड़ा गया और हमारे साथ जो सिक्योरिटी फोर्स थी, उनके साथ जिस तरीके से हाथापाई की गई, उनकी पूरी शर्ट वगैरह फाड़ दी गई, ये पश्चिम बंगाल पुलिस की स्ट्रेटजी है...'' 

सुकांत मजूमदार ने कहा कि मीडिया को रोक दिया गया, लाइट ऑफ कर दी गई कि कोई विजुअल्स न आ जाए और इस तरह से डेमोक्रेसी में जो आवाज है उस आवाज को रोकनी की कोशिश पुलिस हमसे करती रही. उन्होंने कहा कि वह अपनी आवाज ऐसी ही उठाते रहेंगे.

शाहजहां शेख पर लगाए गए हैं गंभीर आरोप

बता दें कि संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जबरदस्ती जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. संदेशखाली के कुछ हिस्सों में गुरुवार दोपहर को नए सिरे से विरोध प्रदर्शन हुआ जिसमें गुस्साए स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए.

यह भी पढ़ें- Sandeshkhali: संदेशखाली की सताई महिला ने ममता बनर्जी को सुनाई खरी-खरी, बोली- 1000 रुपये नहीं इज्जत और शांति चाहिए