Mallikarjun Kharge Remak: कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार और सबसे बड़े दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बयान में खड़गे ने अपने क्षेत्र की एक कहावत का जिक्र कर कहा था- 'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'... खड़गे ने ये बयान तब दिया जब उन्हें प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सवाल किया गया था. अब इस बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. बीजेपी ने सवाल उठाया है कि आखिर मोहर्रम में जश्न की बात कैसे की जा सकती है. 


मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने का आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मामले को लेकर कई ट्वीट किए और टीवी चैनलों पर भी खड़गे को घेरने की कोशिश की. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, मल्लिकार्जुन खड़गे जो कि कांग्रेस के प्रथम परिवार के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं. उनसे जब पूछा गया कि 2024 में कांग्रेस का प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा, तब उन्होंने कहा-'बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे'... ये बेहद आपत्तिजनक बयान है. मोहर्रम एक शोक और मातम का महीना है, इसमें नाचना-गाना नहीं होता है. ये मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने वाला गंभीर बयान है. 


बीजेपी नेता ने अपने इस वीडियो में कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए भी एक मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को इस पर स्पष्टीकरण तो देना ही चाहिए, लेकिन इस बयान का एक और निष्कर्ष भी है. जिस तरह उन्होंने अपनी बातें रखी हैं, उससे कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को उनकी मंशा समझ जानी चाहिए और कांग्रेस पार्टी की जो देश में दयनीय स्थिति बन गई है, उसका भी वो विवरण दे रहे हैं. 


क्या है पूरा मामला?
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का अगला उम्मीदवार कौन होगा? तो इस पर खड़गे ने कहा- "हमारे यहां एक कहावत है कि बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो. मुझे अध्यक्ष तो बनने दो उसके बाद देखेंगे." इस बयान की खूब चर्चा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर खड़गे ने कहा कि पार्टी मजबूती और विचारधारा को बचाने के लिए मैंने चुनाव लड़ने का फैसला लिया.


ये भी पढ़ें - Mallikarjun Kharge: 'कांग्रेस अध्यक्ष बना तो 50 से कम उम्र वालों को मिलेंगे आधे टिकट', मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया वादा