Shanawaz Hussain: बिहार (Bihar) की राजनीति में मंगलवार को बड़ा बदलाव हुआ. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी (BJP) का साथ छोड़ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी आरजेडी (RJD) के साथ महागठबंधन की सरकार बना रहे हैं. बिहार में जब नीतीश कुमार पाला बदल रहे थे उस समय बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussaain) दिल्ली में उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रहे थे. उस समय शाहनवाज हुसैन को आभास भी नहीं होगा कि एक तरफ वो बिहार में उद्योग बढ़ाने को लेकर बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी सरकार ही गिर रही है.


इस मामले पर उनकी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि नीतीश ऐसे लोगों के साथ चले गए हैं, जिनके नाम से उद्योगपति भाग जाएंगे. शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का, मिलते थे तो कभी आभास नहीं होता था कि ऐसा करेंगे. इससे पहले उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता, युवाओं, उद्यमियों और उम्मीदों से विश्वासघात किया है.


निवेश प्रोत्साहन ऑफिस का उद्घाटन


दरअसल जब बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन के बंधन में बंध रहे थे तब शाहनवाज हुसैन दिल्ली में निवेश प्रोत्साहन ऑफिस का उद्घाटन कर रहे थे. उस समय जब पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार के बीजेपी छोड़ने और आरजेडी के साथ जाने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.  


बिहार में सत्ता परिवर्तन


नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) से अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress) और वामदलों के महागठबंधन ने उन्हें अपना नेता चुन लिया. नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) राज्यपाल फागू चौहान से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. आज नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तुम सरकार गिराओ तो मास्टर स्ट्रोक, हम बनाएं तो... लालू यादव की बेटी का बीजेपी पर तंज


ये भी पढ़ें: ‘सांप आपके घर घुस गया है’, नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव के पुराने ट्वीट की केन्द्रीय मंत्री ने दिलाई याद