नई दिल्ली: पीएम मोदी वाराणसी में दो दिन से रोड शो कर रहे हैं और सोमवार को भी ये सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को पीएम मोदी का ये भव्य रोड शो पसंद नहीं आया. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर जीत का भरोसा है तो इतने खतरों के बीच सबसे बड़े नेता को रोड शो में क्यों उतारा गया?

वक़्त-ब-वक़्त अपनी पार्टी बीजेपी, पीएम मोदी, उनके मंत्रीगण और सरकार पर हमला करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी का नाम लिए बिना पूछा- "अगर जीत का भरोसा है, आपके पास स्टार कैंपेनर्स हैं, जलेबी वाले नेता हैं तो तामझाम का मतलब क्या है?"

मोदी के रोड शो पर उन्होंने आगे कहा, "ये किसी किस्म के निराशा का भी संकेत देता है. ये कैसी निराशा है?"

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी और मोदी सरकार को निशाने पर लिया हो, बिहार चुनाव के दौरान भी उन्होंने पार्टी से बागी रवैया अपना था. शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से बीजेपी के सांसद हैं, यहां ये भी जानना जरूरी है कि पार्टी में उन्हें आडवाणी के खेमे का माना जाता है.

जब से मोदी सरकार आई है, शत्रुघ्न सिन्हा न मंत्री बनाए गए और न ही पार्टी में खास तवज्जो दी जा रही है. पांच राज्यों के लिए स्टार कैंपेनर की लिस्ट में भी उन्हें शामिल नहीं किया गया.

आपको बता दें कि यूपी में आखिरी दौर का मतदान 8 मार्च को होना हैं. इस दौर में 40 सीटों के लिए पोलिंग होनी है जिसमें पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की 8 सीटें भी शामिल हैं.