Lok Sabha Elections 2024 Date: भारत निर्वाचन आयोग  ने लोकसभा चुनाव 2024  के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. 543 सीटों के लिए यह सात फेज में होगा. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी और 4 जून को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

 चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही कई दलों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 बन रही है. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी की भी प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने कहा है कि हम तैयार हैं.

'हम तैयार हैं'

पीएम नरेंद्र मोदी ने फिर एक बार मोदी सरकार आने का दावा करते हुए एक्स पर लिखा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार आ गया है. चुनाव आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. हम, बीजेपी-एनडीए, चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हम सभी क्षेत्रों में सुशासन और सेवा करने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर लोगों के पास जा रहे हैं. उन्होंने अपने 10 सालों के शासन का जिक्र करते हुए कहा कि जिस दुनिया ने भारत का साथ छोड़ दिया था वे अब हमारे साथ खड़े हैं.

फिर एक बार मोदी सरकार

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी ने PM नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 और 2019 में शपथ लेने की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें कैप्शन है Modi 3.0 loading. तस्वीर के तीसरे हिस्से में लिखा है 2024 loading फिर एक बार मोदी सरकार.

'एनडीए 400 के पार'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार जाएगी. एनडीए को विशाल-विराट बहुमत मिलेगा और नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनेंगे. अब तक के न्यूनतम वोट और न्यूनतम सीट कांग्रेस को मिलेगी.

ये बोली कांग्रेस

लोकसभा चुनाव के ऐलान पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी के सांसद शशि थरुर ने कहा कि 4 जून का दिन देश के लिए चौंकाने वाला है. इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले काफी लंबा समय दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:Assembly Election 2024 Dates: लोकसभा के साथ 4 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, देखें पूरा शेड्यूल