Rahul Gandhi Shakti Statement Row: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शक्ति के खिलाफ लड़ाई वाले बयान पर बीजेपी ने बुधवार (20 मार्च, 2024) को चुनाव आयोग से शिकायत की. इसमें बीजेपी ने उनसे माफी मांगने की मांग की है.


केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग में शिकायत करने के बाद कहा, ''मैंने राहुल गांधी का पूरा बयान पढ़ा. आप हिंदुओं की भावनाओं आहत कर रहे हैं. ऐसी बात बोलना शर्मनाक है.'' 


बीजेपी ने शिकायत में क्या कहा?
हरदीप सिंह पुरी ने चुनाव आयोग को दी अपनी शिकायत में कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं की भावना आहत करने की कोशिश की है. ईवीएम के खिलाफ भी उन्होंने बयान दिया है. ऐसा बयान कुछ धार्मिक समुदाय को खुश करने के लिए दिया गया है. इससे देश के शांतिपूर्ण माहौल खराब हो सकता है. 






राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन के पर मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा था, ‘‘हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. एक शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिंदुस्तान की हर संस्था में है. ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है.’’


पीएम मोदी ने साधा निशाना तो राहुल गांधी ने दी थी सफाई
हाल ही में राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा था कि उनके लिए हर मां-बेटी शक्ति का स्वरूप है और वह उनके लिए अपनी जान की बाजी लगा देंगे. इसको लेकर राहुल गांधी कहा था कि मेरे बयान को तोड़कर-मरोड़कर पेश कर रहे हैं.


उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा था ‘‘ पीएम मोदी मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है. जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं. ’’


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव के खिलाफ नहीं चलेगा मुकदमा, कोर्ट ने खारिज की ये याचिका, जानें माजरा