भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. नामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी, जबकि 20 जनवरी को आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

Continues below advertisement

रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. के लक्ष्मण ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इस चुनाव को संगठन पर्व 2024 का नाम दिया गया है. पार्टी ने अभी नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है और माना जा रहा है कि इस प्रक्रिया के बाद उन्हें ही पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा.

आधिकारिक घोषणा और निर्वाचन मंडलपार्टी ने बताया कि संगठन पर्व 2024 अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है. आज पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा जारी की गई है. इसके साथ ही निर्वाचक मंडल की सूची भी प्रकाशित कर दी गई है. यह सूची पार्टी मुख्यालय में जारी की गई.

Continues below advertisement

नामांकन प्रक्रियानामांकन प्रक्रिया 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इस दौरान उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी को शाम 4 से 5 बजे तक की जाएगी. इसके बाद, इच्छुक उम्मीदवार शाम 5 से 6 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं.

मतदाता और इलेक्टोरल रोलशाम साढ़े 6 बजे राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी द्वारा बयान जारी किया जाएगा. यदि आवश्यक हुआ, तो 20 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. इस चुनाव के लिए 30 राज्यों से 5708 मतदाताओं का इलेक्टोरल रोल तैयार किया गया है, जो पार्टी के विभिन्न स्तरों के प्रतिनिधियों को शामिल करता है.

नए अध्यक्ष के सामने होंगी चुनौतियांनए अध्यक्ष और उनकी टीम के सामने बड़ी जिम्मेदारियां होंगी। जल्द ही पार्टी को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनावों का सामना करना है. इनमें पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी शामिल हैं. इनमें से सिर्फ असम में ही बीजेपी की सरकार है.

इसके बाद अगले साल उत्तर प्रदेश, मणिपुर, पंजाब, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गुजरात में चुनाव होंगे. इनमें से चार राज्यों में बीजेपी सत्ता में है. मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है, जबकि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार है.