Mahakumbh 2025 Prayagraj: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार (22 फरवरी 2025) को संगम में डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने भी संगम में स्नान किया. मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ स्नान करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई और सूर्यदेव को अर्घ्य दिया.

मां गंगा को साड़ी अर्पित किया

साथ ही उन्होंने मां गंगा को साड़ी, नारियल, पुष्प आदि भी अर्पित किया. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ डुबकी लगाने वालों में उनके परिवार के दो बच्चे भी शामिल थे. बीजेपी अध्यक्ष शनिवार को दोपहर में प्रयागराज हवाई अड्डा पहुंचे जहां उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता और फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने उनका स्वागत किया.

योगी आदित्यनाथ के साथ बोट से संगम गए नड्डा

महाकुंभ नगर के अरैल पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया और उन्हें बोट से संगम ले गए. इस दौरान जेपी नड्डा और उनके परिवार ने संगम में कलरव कर रहे साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी खिलाया. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शाम 8:15 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

प्रयागराज यात्रा से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "महाकुंभ हमारी पावन सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा है. प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान जी महाराज के दर्शन और पूज्य संतजनों के आशीर्वाद से यह यात्रा और भी शुभ होगी." शनिवार को महाकुंभ का 41वां दिन है, भव्य आध्यात्मिक मेले के समापन में अब केवल चार दिन बचे हैं.

13 जनवरी को शुरू हुआ यह उत्सव 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के साथ समाप्त होगा. शनिवार सुबह 8 बजे तक करीब 33.10 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी. अब तक करीब 59.64 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान में हिस्सा ले चुके हैं, जिससे यह इतिहास का सबसे बड़ा समागम बन गया है.

यह भी पढे़ंः Ideas of India Summit 2025: मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास ने दिया सफलता का मंत्र, बताया सुकून और कामयाबी में अंतर