BJP Praises PM Modi For G20 Success: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार (13 सितंबर) की शाम भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बीजेपी संसदीय बोर्ड की ओर से एक प्रस्ताव पारित कर भारत में जी20 शिखर सम्मेलन की 'ऐतिहासिक और अभूतपूर्व सफलता' पर पीएम मोदी को बधाई दी गई. पार्टी ने कहा है कि भारत की जी20 की अध्यक्षता को हमेशा ‘जनता के जी20’ के रूप में जाना जाएगा और इसे एक सच्चे जन संचालित प्रयास के रूप में देखा जाएगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में भाग लेने पार्टी मुख्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर फूलों की वर्षा की और मोदी-मोदी के नारे लगाए. जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन के बाद पीएम मोदी का पार्टी कार्यालय का यह पहला दौरा था.


सम्मलेन को बताया इतिहास का महत्वपूर्ण अध्याय
बीजेपी के प्रस्ताव में 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार की सराहना की गई है. इसमें कहा गया है कि हम (बीजेपी कार्यकर्ता) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी अटूट प्रतिबद्धता पर गर्व करते हैं. जी20 दिल्ली शिखर सम्मेलन भारत के राजनयिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में जुड़ गया है.


प्रस्ताव में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अपनाए गए नई दिल्ली घोषणा पत्र को व्यापक और दूरदर्शी बताते हुए इसे सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की गई है. इसमें कहा गया है कि यह घोषणा पत्र हमारी दूरदर्शिता का प्रमाण है. 


'अद्वितीय और अभूतपूर्व'
बीजेपी ने अपने प्रस्ताव में सम्मेलन में हुई वैश्विक भागीदारी को अद्वितीय और अभूतपूर्व बताया. इसमें कहा गया है कि इससे भारत की क्षमता और प्रधानमंत्री मोदी के प्रभावी नेतृत्व में दुनिया का विश्वास प्रमाणित हुआ है.


अफ्रीकी संघ जी 20 में शामिल करने महत्वपूर्ण उपलब्धि
प्रस्ताव में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को शामिल किए जाने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया गया है. साथ ही इसे लेकर प्रधानमंत्री के पिछले प्रयासों का भी जिक्र किया गया है. प्रस्ताव में इंडिया-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरुआत को विश्व के लिए ऐतिहासिक क्षण कहा गया है.


हर भारतवासी के दिल को गर्व
प्रस्ताव के आखिर में कहा गया है कि जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता ने हर भारतवासी के दिल को गर्व की भावना से भर दिया है. जनता के प्रतिनिधि के रूप में हमें यह विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास, सहयोग और वैश्विक नेतृत्व के मार्ग पर बढ़ता रहेगा.


यह भी पढ़ें


I.N.D.I.A Meeting: सीट बंटवारा, जातिगत जनगणना, साझा रैली और...विपक्ष की बैठक में हुई ये बातें