बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर चर्चा में हैं. अब साक्षी महाराज ने चेतावनी दी है कि 22 तारीख को हमारे प्रभु श्री राम का विराजमान होने दीजिए फिर धनुष पर बाण चढ़ाकर सबको ठीक करेंगे. इस दौरान साक्षी महाराज ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अयोध्या आने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ''सोनिया गांधी जी अयोध्या आती हैं और प्रभु श्री राम से अपने अपराधों और कांग्रेस के अपराधों की क्षमा मांगती है तो अच्छी बात है.''


दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा है. रामलला शुभ समय में मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश की सभी बड़ी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं को भी इसके लिए आमंत्रित किया गया है. 


'अटक से कटक तक सब भगवा होगा'


उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ''22 जनवरी को पूरा अटक से कटक तक, कश्मीर से कन्या कुमारी तक भगवा, भगवा, भगवा... जय श्री राम हो जाएगा. 22 तारीख को हमारे प्रभु श्री राम का विराजमान होने दीजिए फिर धनुष पर बाण चढ़ाकर सबको ठीक करेंगे. मेरे प्रभु का दरबार है. उनके दरबार में जो कोई भी आएगा भूला भटका, उसका स्वागत है. 


डर की वजह से बना गठबंधन


साक्षी महाराज ने विपक्ष के INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ''यह कोई गठबंधन नहीं है, यह ठगबंधन है. ये (विपक्षी दल) अपने आप को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि राष्ट्र की चोरी करने वाले, भ्रष्टाचार करने वालों से एक-एक रुपया वसूला जाएगा, किसी को छाड़ा नहीं जाएगा. चाहें वे बंगाल के हों, या बिहार के हों. ये मोदी जी, मोदी सरकार का खौफ है कि ये लोग डरकर इकट्ठा हो गए हैं.''


हिमाचल में बनेगी बीजेपी की सरकार- साक्षी महाराज

बीजेपी सांसद ने कहा, हिमाचल में भी पहले बीजेपी की सरकार थी. लेकिन हमारी कुछ गलती रही होगी, जो अब वहां कांग्रेस की सरकार है. आने वाले समय में वहां फिर बीजेपी की सरकार होगी.