कांग्रेस MLA के खिलाफ FIR दर्ज नहीं होने पर धरने पर बैठी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस ने हमारी FIR नहीं की इसलिए मैं थाने के बाहर सत्याग्रह पर बैठी हूं. प्रज्ञा ब्यावरा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर कराने पहुंची थीं.

भोपाल: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस के विधायक गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची. दांगी ने साध्वी प्रज्ञा द्वारा गोडसे को देशभक्त बताए जाने के बाद कहा था कि यदि प्रज्ञा ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में कदम रखा तो उन्हें जिंदा जला देगें.
इसी बयान को लेकर भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर विधायक गोवर्धन दांगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने कमला नगर थाने पहुंची. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए.
प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ''आज मैं कमला नगर थाने में कांग्रेस का विधायक जिसमें मुझे जिंदा जलाने की धमकी दी उसके विरुद्ध एफआईआर कराने आई हूं. परंतु कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस ने हमारी एफआईआर नहीं की. इसलिए मैं थाने के बाहर सत्याग्रह पर बैठी हूं. कमलनाथ सरकार में कोई भी बालिका महिला नारी सुरक्षित नहीं है.''
आज मैं कमला नगर थाने में कांग्रेस का विधायक जिसमें मुझे जिंदा जलाने की धमकी दी उसके विरुद्ध f.i.r. करने आई हूं परंतु कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस ने हमारी f.i.r. नहीं की इसलिए मैं थाने के बाहर सत्याग्रह पर बैठी हूं कमलनाथ सरकार में कोई भी बालिका महिला नारी सुरक्षित नहीं है । pic.twitter.com/iiKJ7uyyJO
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) December 7, 2019
भोपाल के दक्षिण जोन-2 के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि अभी हम सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साथ बातचीत कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के ब्यावरा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी ने लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे के बारे में दिये गये कथित बयान के विरोध में प्रज्ञा के खिलाफ अपने निर्वाचन क्षेत्र में पिछले दिनों प्रदर्शन किया था.
प्रज्ञा के माफीनामा टंटे का किंतु और परंतु
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रज्ञा का पुतला जलाया था और प्रदर्शन के दौरान दांगी ने कथित तौर पर कहा था कि यदि प्रज्ञा ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में कदम रखा तो उन्हें जिंदा जला देगें. दांगी के इस बयान का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विधायक दांगी ने इसके लिये माफी मांग ली और कहा कि वह एक गांधीवादी हैं.
विधायक की धमकी और माफी के बाद प्रज्ञा ने 30 नवंबर को ट्वीट कर दांगी को चुनौती दी कि वह आठ दिसंबर को उनके निर्वाचन क्षेत्र ब्यावरा में उनके घर आ रही हैं और वह उन्हें जिंदा जला लें. लेकिन उसके एक दिन पहले ही प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस विधायक दांगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये यहां पुलिस थाने पहुंच गईं.
Source: IOCL





















