भोपाल: एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता का बुरा हाल है वहीं दूसरी ओर महंगाई के इन जख्मों पर मरहम लगाने के लिए नेता अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं. बीजेपी सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने ऐसा ही बयान दिया है. सोलंकी ने भोपाल में कहा कि अगर पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं तो उसी अनुपात में लोगों की आमदनी भी तो बढ़ी हैं. इतना ही नहीं लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का ठीकरा सोलंकी ने कांग्रेस के 55 साल के शासनकाल पर फोड़ दिया.


बीजेपी सांसद सोलंकी ने कहा, ''जिस अनुपात में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं, उसी अनुपात में लोगों की आमदनियां भी बढ़ी हैं. पेट्रोल की कीमतें सिर्फ नरेंद्र मोदी सरकार में नहीं बढ़ी हैं. इस देश का दुर्भाग्य है कि शुरू के 55 सालों में कांग्रेस सरकार ने यहां पर शासन किया. उन्होंने यहां पर ऐसा कोई इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं किया, जिससे इन कीमतों को बढ़ने से रोका जा सके. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार इस बात के लिए प्रयासरत है कि इन कीमतों को नियंत्रित किया जाए.''


लगातार नौवें दिन बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं. आज लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़ गई है. जिसके बाद अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 89.54 रूपए और एक लीटर डीजल की कीमत 79.95 रुपए पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर में सामान्य पेट्रोल 100.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.


देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 96 रुपए प्रति लीटर के ऊपर चला गया है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 96.00 रूपए प्रति लीटर और डीजल की 86.97 रूपए प्रति लीटर हो गई है. अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम रोज नए रिकॉर्ड स्तर को छू रहे हैं.




  • मुंबई- पेट्रोल 96 रुपए, डीजल 86.97 रुपए प्रति लीटर

  • बेंगलुरू- पेट्रोल 92.48 रुपए, डीजल 84.72 रुपए प्रति लीटर

  • चेन्नई- पेट्रोल 91.73 रुपए, डीजल 85.05 रुपए प्रति लीटर

  • कोलकाता- पेट्रोल 90.79 रुपए, डीजल 83.54 रुपए प्रति लीटर


यह भी पढ़ें-

टूलकिट कांड में सातवां नाम आया सामने, धालीवाल की सहयोगी अनिता लाल भी पुलिस के रडार पर

पुडुचेरी: सियासी संकट में फंसी नारायणसामी की सरकार, LG किरण बेदी को राष्ट्रपति ने हटाया