नई दिल्ली:  राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद महंत चांदनाथ का 61 साल की उम्र में निधन हो गया है. चांदनाथ काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज दिल्ली के आपोलो अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही रात 12 बजे के करीब उन्होनें अपनी अंतिम सांस ली.

सांसद के निधन पर पीएम मोदी और राजस्थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने दुख जताया और ट्वीट किया,

  'अलवर सांसद श्री महंत चांदनाथ जी के निधन पर शोक व्यक्त करती हूँ, उनका निधन मेरे और समस्त भाजपा परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है'  

बीजेपी नेता और सांसद होने के साथ-साथ महंत चाँदनाथ कई मठ के महंत भी थे. चांदनाथ के लगातार बीमार रहने की वजह से उनके उत्तराधिकारी की भी घोषणा कर दी गई थी.