नई दिल्ली: दुर्गा मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को निकाली गयी शोभा यात्रा के दौरान सूफी गायक और बीजेपी सांसद हंसराज हंस का मोबाइल फोन चोरी हो गया. पुलिस ने बताया कि लगभग एक बजे के आसपास हंस को अहसास हुआ कि उनका आईफोन एक्सएस मैक्स गायब है. उन्होंने आसपास खोजने की कोशिश की, लेकिन यह नहीं मिला .


हौज काजी के लाल कुआं इलाके में मंदिर में नयी मूर्तियों को स्थापित करने के बाद निकाली गयी शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए हंस, दिल्ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी के साथ आए थे. मंदिर में 30 जून को तोड़फोड़ की गई थी.


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हौज काजी थाने में आईपीसी की धारा 379 (चोरी के लिए सजा)के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.


यहां पढ़ें


यूपी: बीजेपी सरकार के झूठे दावों का मीटर चालू, लेकिन अस्पतालों में बत्ती गुल- प्रियंका गांधी


आगरा: एत्मादपुर टोल प्लाजा मारपीट मामला, बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया के दोनों गनर गिरफ्तार


अरूणाचल प्रदेश के 596 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं, समस्या पर सदन में उठे सवाल


यूपी: पैसे हों तो मऊ जेल में मिलेंगी अय्यशी की सारी चीजें, वीडियो वायरल- जांच के आदेश


दिलचस्प हुआ कर्नाटक का सियासी नाटक, स्पीकर ने सिर्फ 5 इस्तीफों को ही सही माना