Sakshi Maharaj Latest Statement: अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर हिंदुओं को लेकर बड़ी बात कही है. उन्नाव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर कहा है कि वहां जो कुछ भी हुआ है, वह बहुत ही चिंता का विषय है.

Continues below advertisement

उन्होंने आगे कहा, वहां की घटनाएं बहुत दर्दनाक हैं. अगर मैं एक शब्द ये कहूं कि बांग्लादेश के हिंदुओं को मोदी ने बचा लिया तो गलत नहीं होगा. दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि अल्पसंख्यकों को लेकर दिन रात माथा और छाती पीटने वाले छाती पीटने वाले अब चुप हैं. ये हिंदुस्तान की जनता को समझना चाहिए कि आखिरकार उनका पक्षधर उनकी रक्षा करने वाला कौन है. इन्हीं सब वजहों से हमारे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि हिंदू घटा तो पीटा, हिंदू घटा तो देश बंटा इसलिए सावधान रहने की आवश्यकता है. हमें संगठित रहने की आवश्यकता है.

अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर किया हमला

Continues below advertisement

साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि न सिर्फ ये दोनों बल्कि पूरा इंडिया गठबंधन वैसे तो दूसरे अल्पसंख्यकों पर चर्चा करता है, लेकिन बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समाज के पक्ष में आज तक इनका कोई खुला स्टेटमेंट नहीं आया है. उन्होंने इस दौरान पश्चिम बंगाल मामले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की लड़ाई को लड़ रहे हैं तो जनता को ध्यान देने की आवश्यकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया था ये बयान

बता दें कि बांग्लादेश के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों एक बड़ी टिप्पणी की थी. उन्होंने आगरा में वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा ता कि राष्ट सर्वोपरि है, राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है, लेकिन यह तभी संभव होगा, जब हम सब एक साथ रहेंगे. हम बटेंगे तो कटेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में देख रहे हो न क्या हो रहा है. ऐसी गलती यहां नहीं होनी चाहिए. एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे.

ये भी पढ़ें

हरियाणा विधानसभा चुनाव: इस मामले में BJP से आगे निकली कांग्रेस! जल्द चौंकाने की तैयारी