भिवानी: नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच महेंद्रगढ़ से बीजेपी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा है कि किसानों के बूते पर ही वे सांसद बने थे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों को लेकर जरूर बीच का रास्ता निकालेंगे.

एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर किसान कांग्रेसी होते तो कैसे कमल खिलता. किसान हमारे हैं और हम किसान के. सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मंशा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की है. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. नेताओं द्वारा किसानों को कांग्रेसी कहने पर उन्होंने कहा कि नेताओं को ऐसा नहीं बोलना चाहिए.

बता दें कि हजारों की संख्या में किसान पिछले आठ दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हैं. ये किसान केंद्र के तीन कृषि कानूनों को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.