नई दिल्ली : 'हनी ट्रैप' का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीजेपी के एक सांसद ने आरोप लगाया है कि महिलाओं के एक गिरोह ने उन्हें नशा देकर बेहोश किया और फिर 'आपत्तिजनक' अवस्थाओं में तस्वीरें खिचवाईं. सांसद का आरोप है कि अब उनसे 5 करोड़ रुपए की मांग की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज कर ली है
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जबरन वसूली/ब्लैकमेलिंग की धारा के तहत दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर भी दर्ज कर ली है. सांसद ने अपनी शिकायत में कहा है कि तस्वीरों को लीक करने के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. सांसद का आरोप है कि 'हाईप्रोफाइल' महिला ने उन्हें संपर्क साधा था और अपने घर ले गई थी. वहां उन्हें नशे की गोली दे दी गई.
यह भी पढ़ें : यूपी: आजम खान ने की 'शरीयत कानून' की मांग, योगी को दी रात में 'सोने' की सलाह
जैसे ही होश आया उन्हें आभास हो गया कि वे फंस चुके हैं
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के अनुसार जैसे ही उन्हें होश आया उन्हें आभास हो गया कि वे फंस चुके हैं. फिर, ब्लैकमेलिंग की बात सामने आ गई. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में क्राइम ब्रांच या फिर स्पेशल सेल की मदद ली जा सकती है.
पूरे मामले की जांच होगी तो असलियत सामने आ जाएगी
इस बीच आरोप लगाने वाले सांसद ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की जांच होगी तो असलियत सामने आ जाएगी. सांसद केसी पटेल ने कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. लेकिन, उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है और जांच में वे पूरा सहयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें : शादी के दिन नए विवाद में फंसे भय्यूजी महाराज, एक्ट्रेस ने कहा 'मुझे मोहजाल में बांधकर रखा'
यह होता है हनी ट्रैप :
असल में हनी ट्रैप के तहत किसी भी व्यक्ति/दुश्मन/शिकार से खुफिया जानकारी निकालने या ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता है. जासूसी एजेंसियां इसका इस्तेमाल करती रही हैं. खुफिया जानकारियां आदि निकालने के लिए लड़की या लड़के को शिकार के पास भेजा जाता है. हवस और भावनाओं का जाल बिछाकर शिकार को उसमें फंसाया जाता है. फिर फंस जाने के बाद उसका इस्तेमाल फंसाने वाला अपने हिसाब से करता है.