बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब का पार्टी लाइन के उलट बयान, कहा- 'अयोध्या में बने मस्जिद', भड़के कार्यकर्ता
एबीपी न्यूज़ | 25 Oct 2018 04:30 PM (IST)
लखनऊ: बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने अयोध्या विवादित मसले पर पार्टी लाइन से हटकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में विवादित स्थल पर मस्जिद निर्माण की बात कही. उनके इस बयान के बाद कार्यकर्ताओं ने बैठक में जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद उन्हें मंच से हटाया गया और आगे बोलने नहीं दिया गया. हालांकि बुक्कल नवाब ने बाद में पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके लिया गया और बेवजह मुद्दा बनाया गया. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक गुरुवार को लखनऊ में हुई. बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया. नकवी ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की. यह बैठक पीडब्ल्यूडी के विश्वेश्वरैया हॉल में आयोजित किया गया था. आपको बता दें कि अयोध्या विवाद पर बीजेपी की लाइन पूरी तरह स्पष्ट है. उनका कहना है कि किसी भी स्थिति में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. बीजेपी राम मंदिर मुद्दे पर लगातार चुनाव लड़ रही है और उसने कभी भी इस मुद्दे पर अपनी राय नहीं बदली है.