गुरुग्राम: कर्नाटक में सत्ता को पलटने की कोशिशों की आवाजों के बीच गुरुग्राम में एकांत में लाए गए कर्नाटक बीजेपी के 104 विधायकों पर गुरुग्राम की ठंड का कोई असर नहीं है. उनके दिन और रातें लग्ज़री रिसॉर्ट में पूरे सुकून से गुजर रही हैं. आश्चर्यजनक रूप से, बीजेपी के विधायकों को कर्नाटक के पास के बीजेपी शासित राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात या गोवा नहीं ले जाया गया, बल्कि सुरक्षा के लिए हरियाणा लाया गया है.

खरीद-फरोख्त से बचने के लिए रिसॉर्ट को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है जहां सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों ने कमान संभाल रखी है, विधायकों की सुबह पूरे दोस्ताना माहौल में पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा संग नाश्ते के साथ हुई.

कांग्रेस-जेडी (एस) गठबंधन को जहां सत्ता से हटाने की कोशिश चल रही है, वहीं बीजेपी नेता इस बात को लेकर चौकन्ने हैं कि कहीं कांग्रेस के चतुर रणनीतिकार डी. शिवकुमार उनकी ही पार्टी में सेंध न लगा दें.

अरावली पर्वत से घिरे मानेसर के रिसॉर्ट में शिफ्ट बदल-बदल कर 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी आस-पास निगाह रखे हुए हैं. न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस शाही सुख सुविधाओं से लैस आईटीसी ग्रांड भारत रिसॉर्ट और रिट्रिट में दाखिल होने में सफल हुआ और कुछ विधायकों को अपने कैमरे में कैद किया.

विधायक काफी खुश मूड में और पूरी तरह से आराम की मुद्रा में दिख रहे थे. इनमें से कई को करीने से तराशे गए लॉन पर एक साथ चलते हुए, क्रिकेट, फुटबॉल व बैडमिंटन खेलते देखा गया. रिसॉर्ट के प्रवेश द्वार पर मीडिया के लोग जमे हुए हैं. उन्हें लगातार होटल की तरफ से पानी, चाय और स्नैक्स दिया जा रहा है. जब होटल प्रबंधन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मेहमानों और उनके क्रियाकलापों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस ने 18 जनवरी को बुलाई अपने विधायकों की बैठक, सीएम बोले- नियंत्रण में है स्थिति

यूपी: अखिलेश से मिले जयंत चौधरी, छह सीटों पर अड़े रहने के बीच नहीं बनी बात

आलोक वर्मा पर NSA अजीत डोभाल का फोन टेप करवाने का आरोप, दिल्ली HC ने केंद्र से मांगा जवाब

शीला दीक्षित ने संभाली दिल्ली कांग्रेस की कमान, कार्यक्रम में टाइटलर की मौजूदगी पर विवाद

वोटर आई कार्ड बनवाना या अपडेट करवाना, एक क्लिक में सारे काम, जानें कैसे?

वीडियो देखें-