BJP MLA Protest: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते बंद किए गए धार्मिक स्थलों को एक बार फिर से खोलने की महाराष्ट्र से झारखंड तक मांग जोर पकड़ने लगी है. हालांकि, कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी तक मंदिरों को खोलने की इजाजत कई जगहों पर नहीं दी गई है. इस बीच, झारखंड के देवघर से बीजेपी विधायक नारायण दास ने अनोखे अंदाज में मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम को दोबारा खोलने की मांग है.


नारायण दास डमरू बजाते हुए विधानसभा पहुंचे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी विधायक ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ धाम सिर्फ देवघर के लिए ही बल्कि यह पूरे देश के लिए आस्था का केन्द्र है. उन्होंने आगे कहा कि मंदिर रोजगार भी मुहैया कराता है. नारायण दास ने कहा कि मैं फिर से सरकार को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे फौरन मंदिरों को खोलें या फिर सेशन के बाद देवघर में लगातार प्रदर्शन किया जाएगा.






इधर, झारखंड विधानसभा में नमाज अदा करने के लिए एक कमरा आवंटित होने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी इसके वास्ते ऐसे ही ‘प्रार्थना कक्ष’ की मांग की और अध्यक्ष से इस पर विचार करने का अनुरोध किया.


कानपुर में सीसामऊ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक सोलंकी ने कहा, "मैं पिछले 15 वर्षों से विधायक हूं. कई बार जब विधानसभा की कार्यवाही चल रही होती है तो हम मुस्लिम विधायकों को नमाज़ अदा करने के लिए विधानसभा से बाहर जाना पड़ता है. अगर विधानसभा में नमाज के लिये एक छोटा प्रार्थना कक्ष हो तो हमें सदन कार्यवाही नहीं छोड़नी पड़ेगी. कई बार यदि आपको सवाल पूछना हैं और आपका समय आने वाला हैं तभी अज़ान का समय आ जाता है, आप या तो नमाज अदा करें या सवाल पूछें.'


ये भी पढ़ें:


जम्मू कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने किया हाउस अरेस्ट होने का दावा, केंद्र के दावों को फर्जी करार दिया


Shikshak Parv: पीएम मोदी बोले- कोरोना में शिक्षकों ने चुनौतियों का समाधान किया, अब अपनी क्षमताएं आगे बढ़ाने का अवसर