लखनऊ: बिजनौर के नूरपुर से लगातार दूसरी बार विधायक बने बीजेपी नेता लोकेंद्र सिंह चौहान की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. इस हादसे में उनके दोनों गनर्स और एक ट्रक चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई.

लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए वह लखनऊ जा रहे थे. एनएच-24 पर कमलापुर थाना इलाके में उनकी गाड़ी डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. बताया जा रहा है कि विधायक की गाड़ी का ड्राइवर सो गया था जिसके कारण ये हादसा हुआ.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक विधायक चौहान और बाकी लोग दम तोड़ चुके थे. कार का ड्राइवर कार में ही फंस गया जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है.