BJP Attack On Mallikarjun Kharge: जब से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दौड़ शुरू हुई है, तब से पार्टी में तरह-तरह की चीजें देखने को मिल चुकी है. गहलोत-पायलट से लेकर दिग्विजय तक की कहानी देखने को मिली. आखिरी दौर में जब कांग्रेस के राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष पद के चुनाव में उतरे, उसके बाद बीजेपी ने खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि वह एक ‘‘कठपुतली’’ साबित होंगे और ‘‘रिमोट’’ से नियंत्रित किए जाएंगे.

कौन से नेता का है बयान

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘अस्सी की उम्र में मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस को प्रेरणा देने वाले पसंद हैं. वह युवा हैं, ऊर्जावान हैं और कांग्रेस को अपने उद्धार के लिए जिसकी जरूरत है उसके जैसे ही हैं. उन्हें मनमोहन सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री) से ‘रिमोट कंट्रोल से चलने के तौर-तरीकों को अपना लेना चाहिए. इससे सब कुछ सुलझ जाएगा.’’

कांग्रेस पार्टी का है समर्थन

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के अधिकतर वरिष्ठ नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे को समर्थन दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि, उन्हें गांधी परिवार का भी समर्थन हासिल है. हालांकि, गांधी परिवार ने इस चुनाव में न्यूट्रल भूमिका में रहने की बात कही है. वही बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी एक ट्वीट में कहा, ‘‘गहलोत के गांधी परिवार का साथ खोने के बाद अब 80 वर्षीय मल्लिकार्जुन खड़गे को रिमोट से नियंत्रित ‘कठपुतली’ के रूप में चुना गया है, जिन्हें कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में भी देखा जा रहा है. उनके नामांकन के मुकाबले थरूर का नामांकन फीका रहा.

क्या इसे स्वतंत्र चुनाव कह सकते है

गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘‘कोई भी यकीन नहीं कर सकता है कि यह निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव है, जिसमें परिवार अपने उम्मीदवार के निर्वाचन के लिए कोशिश करता है”. इसकी तुलना मनमोहन गांधी से भी की गई. शहजाद पूनावाला ने गांधी परिवार पर आरोप लगाया कि वे एक व्यक्ति, एक पद के आधार पर गहलोत को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे, वह भी उस वक्त जब उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद पर उनके सबसे पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था.

ये भी पढ़ें:

अमेरिका ने भारत सहित अन्य देशों पर लगाया पेट्रोलियम उत्पादों को लेकर बैन, जानें क्या है वजह

National Film Awards 2022: अजय देवगन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, विशाल भारद्वाज बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर