केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय बोले- नक्सलियों को कुचलने के लिये सेना को तैनात कर सकती है सरकार
एजेंसी | 15 Jul 2019 08:45 AM (IST)
मोदी सरकार के मंत्री नित्यानंद राय ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ शांतिपूर्ण और सम्मानजक जीवन जीने की अपील की. इसके साथ रही उन्होंने कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो इससे निपटने के लिए सरकार सेना का भी इस्तेमाल कर सकती है.
कटक: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को नक्सलियों से हिंसा छोड़ शांतिपूर्ण और सम्मानजक जीवन जीने की अपील की. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो सरकार वाम चरमपंथियों द्वारा कब्जाए क्षेत्रों को मुक्त करने के लिए सेना की तैनाती समेत सभी विकल्प अपनाएगी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नक्सलियों को सरकार द्वारा पेश लचीली पुनर्वास योजना को स्वीकार कर मुख्यधारा में लौटना चाहिये. राय ने आगाह किया कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो सरकार को नक्सलियों को कुचलने के लिये सेना के इस्तेमाल का विकल्प अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि देश में नक्सल प्रभावित इलाके प्रतिदिन सिकुड़ रहे हैं और वाम चरमपंथियों की संख्या में भारी कमी आई है. यह भी देखें: कर्नाटक: बहुमत खो चुकी है गठबंधन सरकार, कुमारस्वामी विश्वास मत हासिल करें या इस्तीफा दें- येदियुरप्पा हिमाचल प्रदेश के सोलन में इमारत ढही, सेना के एक जवान समेत दो की मौत, 23 घायल भारत के दबाव में पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे को लेकर सभी मांगें मानी, रोज 5000 यात्री कर सकेंगे दर्शन अहमदाबादः कांकरिया लेक पर राइड गिरने से 3 लोगों की मौत, कई घायल पति के साथ ‘पिता से जान का खतरा’ बताकर भागी साक्षी की सुरक्षा पर हाइकोर्ट में सुनवाई आज