BJP On Sam Pitroda: इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कथित अवैध प्रवासियों को भारत में बसाने की वकालत की थी और इस मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए केंद्र की आलोचना की थी. सैम पित्रोदा के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि सैम पित्रोदा का ये बयान अपमानजनक, चौंकाने वाला और गैर-जिम्मेदाराना है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक वीडियो क्लिप पोस्ट किया और लिखा, “अपमानजनक! राहुल गांधी के राइट हैंड सैम पित्रोदा का यह बयान कि अवैध प्रवासियों को भारत में बसाया जाए, चाहे वह देश की कीमत पर ही क्यों न हो, चौंकाने वाला और गैर-जिम्मेदाराना है. आपको आश्चर्य होगा कि कांग्रेस पिछले 70 वर्षों से हमारे देश में अवैध प्रवासियों को बसाने के लिए कैसे कड़ी मेहनत करती रही है." हालांकि, सैम पित्रोदा ने अब तक इस ताजा विवाद पर कोई जवाब नहीं दिया है. 

क्या बोले थे सैम पित्रोदा?

वीडियो में सैम पित्रोदा को यह कहते हुए सुना जा सकता हैं, "अगर वे यहां आना चाहते हैं, चाहे अवैध रूप से ही क्यों न हो तो उन्हें आने दें. हमें सभी को शामिल करना चाहिए. अगर हमें थोड़ा कष्ट उठाना पड़े तो कोई बात नहीं. हम साझा करेंगे, लेकिन कोई भी साझा नहीं करना चाहता. वे अपना हिस्सा और बड़ा करना चाहते हैं." अवैध प्रवासियों पर केंद्र की कार्रवाई को लेकर बोलते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि सरकार को केवल प्रवासन से निपटने के बजाय वैश्विक तापमान जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो जनता के लिए महत्वपूर्ण हैं.

दिल्ली चुनाव से पहले गर्माई राजनीति

सैम पित्रोदा का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के पहले अवैध बांग्लादेशियों के अप्रवासन का मुद्दा एक बार फिर से राजनीति का बड़ा मुद्दा बन कर सामने आया है.

यह भी पढ़ें- जहां पड़े योगी आदित्यनाथ के कदम वहां खिला कमल? दिल्ली चुनाव से पहले जान लीजिए यूपी CM का स्ट्राइक रेट