Pankaja Munde On Congress: महाराष्ट्र में जारी सियासी हलचल के बीच बीजेपी की नेता पंकजा मुंडे ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी नहीं छोड़ रही हैं.  मुंडे ने उन रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया जिसमें दावा किया जा रहा था कि उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने राजनीति से फिलहाल ब्रेक लेने की घोषणा की.


पंकजा मुंडे ने कहा, ''2019 से जो हमारे संबंध में चर्चा चल रही है, उससे मैं थक गई हूं. मैं आज थोड़ा ब्रेक ले रही हूं. एक-दो महीने ब्रेक लेना चाहती हूं. मैं सोचना चाहती हूं कि राजनीति कहां जा रही है. देश को क्या मिल रहा है. लोग यही देख रहे हैं कौन किस पार्टी में जा रहा है. कौन मंत्री बन रहा है. जनता को क्या मिल रहा है? इसके बारे में मैं चिंतन करना चाहती हूं. मुझे जो करना है, मैं विचारधारा के आधार पर करूंगी. मैं ब्रेक ले रही हूं.''


पंकजा मुंडे ने कहा कि कुछ दिन से महाराष्ट्र में अफवाह फैलाई गई है कि मैं सोनिया गांधी से मिली और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रही हूं. यह बात बिल्कुल गलत है और यह मेरे करियर को खत्म करने की साजिश है. जो भी मेरे खिलाफ ये सब कर रहा है. मैं कानूनी कारवाई करूंगी.






क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?


पंकजा मुंडे के फैसले पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एनसीपी हमारे साथ आने के बाद सभी लोगो को ये फैसला पसंद आया होगा, ऐसा नहीं है. पंकजा मुंडे का एनसीपी से संघर्ष रहा है. पंकजा मुंडे राष्ट्रीय नेता हैं, बीजेपी के राष्ट्रीय नेता उनसे बात करेंगे. पंकजा बीजेपी में है, बीजेपी के लिए काम करेगी. पंकजा मुंडे से चर्चा करेंगे. 


बता दें कि पिछले दिनों अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर दी थी और उनके साथ आठ नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इनमें पंकजा मुंडे के चचेरे भाई धनंजय मुंडे भी शामिल थे. इसके बाद अटकलें लगनी शुरू हो गई कि धनंजय मुंडे के मंत्री बनने से पंकजा मुंडे नाराज हैं.


Karnataka Budget 2023: कर्नाटक में महंगी होगी शराब, सिद्धारमैया सरकार ने बजट में पांच चुनावी वायदों पर लिया ये फैसला