Amit Malviya On Jairam Ramesh: उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत के मामले को लेकर भारत में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा था. अब बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसका पलटवार करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि गांबिया में बच्चों की मौत का भारत में बनी खांसी की दवाई के सेवन से कोई लेना-देना नहीं है.
अमित मालवीय ने कहा कि यह गांबिया के अधिकारियों और डीसीजीआई दोनों की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि भारतीय कफ सिरप का इसके पीछे कोई हाथ नहीं है. इसके बाद भी पीएम मोदी के लिए अपनी नफरत में अंधी कांग्रेस भारत के एंटरप्रेन्योरशिप का उपहास कर रही है. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है.
दरअसल, जमराम रमेश ने ट्विट कर कहा था कि मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेवा लगता है. पहले गांबिया में 70 बच्चों की मौत हुई थी और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार को भारत के बारे में शेखी मारना बंद करना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
'पहले गांबिया और अब उज्बेकिस्तान...', जमराम रमेश बोले- जानलेवा लगता है मेड इन इंडिया कफ सिरप