BJP-JDS Alliance: बीजेपी के साथ गठबंधन करने को लेकर जनता दल सेक्युलर (JDS) में टूट होने के संकेत मिल रहे हैं. कर्नाटक जेडीएस के चीफ सी.एम. इब्राहिम ने कहा कि उनके साथ वाले लोग ही असली हैं और वे बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में जेडीएस शामिल नहीं होगी. 


सी.एम. इब्राहिम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ''हमारे साथ आने वाले आओ. जिसको जाना है वो जा सकता है. हम देखेंगे कि किसके पास कितने विधायक जाते हैं. मैं कर्नाटक जेडीएस का अध्यक्ष हूं. मैं बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करूंगा.  ऐसे में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और एनडीए है. हम इनके (I.N.D.I.A) साथ बात करेंगे.''


उन्होंने आगे कहा कि हम जेडीएस और बीजेपी के गठबंधन को नहीं मानते क्योंकि असली पार्टी हम हैं. दरअसल हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की जेडीएस और बीजेपी ने गठबंधन का ऐलान किया है.





एचडी देवगौड़ा को लेकर क्या कहा?
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है तो आप कैसे फैसले ले सकते हैं के सवाल पर इब्राहिम ने कहा, ''उनके (एचडी देवगौड़ा) पास तमिलनाडु, महाराष्ट्र और केरल नहीं है. मेरे पास कम से कम कर्नाटक तो है. ऐसे में वो (एचडी देवगौड़ा) राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसे हो सकते हैं. एचडी देवगौड़ा मेरे पिता समान है और एचडी कुमारस्वामी मेरे छोटे भाई जैसे हैं. ऐसे में कहता हूं कि वापस आ जाओ.''









बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  के साथ 22 सितंबर को कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने मीटिंग की थी. इसके बाद जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा ता कि जेडीएस का एनडीए में स्वागत है. 


ये भी पढ़ें- 'आयकर विभाग के प्रतिनिधि की तरह बात क्यों कर रहे हैं बीजेपी-जेडीएस के नेता', डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने साधा निशाना