नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा है कि देश में लोगों की अभिव्यक्ति की आजादी को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है और सरकार के विरोध में बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अशोक चव्हाण सोशल मीडिया पर राय रखने को लेकर कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे.
चव्हाण ने अहमदनगर पुलिस के एक कांस्टेबल से जुड़े मामले का उदाहरण भी दिया. उन्हें हाल ही में एक सोशल मैसेजिंग एप्प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने को लेकर निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ विचार रखने वाले मुंबई के कुछ लोगों को थाने बुलाये जाने की घटना का भी जिक्र किया.
चव्हाण ने कहा कि भाजपा पहले अपने फायदे के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती थी लेकिन अब वही माध्यम उसके खिलाफ जा रहे हैं.