प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन की एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भाजपा नेताओं के साथ मिलकर कांग्रेस की आलोचना की. इस एआई वीडियो को पार्टी की बिहार यूनिट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया.

Continues below advertisement

एआई वीडियो को 'दुखद' बताते हुए भाजपा नेता ने कांग्रेस पर हमला बोला और पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू और माउंटबेटन का एआई वीडियो बनाने की चुनौती दे डाली. गिरिराज सिंह ने कहा, 'यह देखना वाकई दर्दनाक था. धोखेबाज कांग्रेस-आरजेडी के लोगों ने पीएम मोदी की दिवंगत मां का अपमान किया. एआई तकनीक के जरिए उन्होंने उनसे 'हल्की बातें' कहलवाईं और बहुत घटिया काम किया.'

कांग्रेस को भाजपा की चुनौती

Continues below advertisement

एएनआई से बात करते हुए भाजपा नेता ने कहा, 'मैं उन्हें चुनौती देता हूं, अगर मैं नेहरू और माउंटबेटन का एआई वीडियो बनाऊं तो वे क्या करेंगे?' वहीं 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि व्यक्तिगत लगाव से बंधे नेहरू ने राष्ट्रीय हितों को कुचल दिया.'

भाजपा नेता ने लिखा, 'इतिहास गवाह है कि सत्ता के निर्णायक क्षणों में नेहरू देशहित से अधिक एडविना माउंटबेटन की मोह-माया में उलझे रहे. जब भारत को मजबूत नेतृत्व चाहिए था, तब वे निजी मोह में बंधकर बार-बार सरेंडर करते रहे. निजी रिश्तों ने राष्ट्रीय हितों को कुचल दिया. एडविना के आकर्षण में जकड़े नेहरू ने भारत की धरती, अस्मिता और भविष्य को बार-बार दांव पर लगाया.'

पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस पर बोला हमला

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी हर दिन नीचता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'जनता की ओर से बार-बार नकारे जाने से हताश, विकृत मानसिकता वाली कांग्रेस अब हर दिन नीचता के नए कीर्तिमान गढ़ने पर तुली है.'

कांग्रेस पार्टी की बिहार यूनिट की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें वे अपनी दिवंगत मां हीराबेन मोदी के बारे में सपने देखते नजर आ रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने पीएम मोदी की राजनीति पर कटाक्ष किया, जिसके बाद भाजपा नेताओं का लगातार बयान आ रहा है.

ये भी पढ़ें:- क्या ट्रंप के टैरिफ से बर्बाद हो रहा है भारत का निर्यात? शशि थरूर बोले- नौकरियां जा रही हैं और...