BJP Attacks KCR: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने पर सियासी घमासान छिड़ गया है. बीजेपी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर हमला बोला है.  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए केसीआर से कहा, 'अगर पूछना ही है तो पाकिस्तान से पूछिए, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का दर्द सुनने के लिए आपसे और आपके सहयोगी से बेहतर कौन होगा.'

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी केसीआर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'तेलंगाना के मुख्यमंत्री गुस्से में हैं और डरे हुए हैं. हुजुराबाद में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद, हुजूर के बोल बिगड़ नजर आते हैं. अगर एक चुनाव में हार के बाद ये स्थिति है तो यह दर्शाता है कि तेलंगाना में केसीआर और टीआरएस की जमीन खिसक रही है.'

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस और टीआरएस के बयान पाकिस्तान जैसे हैं. जब भी चुनाव आते हैं, वे नए एक्सपेरिमेंट करते हैं. चाहे वो हिजाब हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक क्योंकि वे बीजेपी के साथ विकास को लेकर मुकाबला नहीं कर सकते. सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना केसीआर की सोच को दर्शाता है.' 

क्या है मामला

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूतों को सामने रखने की डिमांड का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं है. मैं भी मांग रहा हूं. भारत सरकार इसे दिखाए. यह उनकी जिम्मेदारी है. लोगों में आशंकाएं हैं.''

उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर दुष्प्रचार फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यही कारण है कि लोग सबूत मांग रहे हैं. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राव ने कहा, "लोकतंत्र में, आप एक सम्राट नहीं हैं, आप एक राजा नहीं हैं." इससे एक दिन पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व शर्मा ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां पुलवामा हमले पर सवाल उठाकर शहीदों का अपमान कर रही हैं.  

Elections 2022 Voting Live: यूपी के दूसरे चरण में अबतक 23 फीसदी वोटिंग, उत्तराखंड में कई जगह EVM खराब

Tamil Nadu Suicide Case: लवण्या सुसाइड केस की CBI से जांच पर SC ने तमिलनाडु सरकार से कहा- इसे प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं