पश्चिम बंगाल में पहले चरण के दौरान बंपर वोटिंग हुई. यहां पर करीब 80 फीसदी लोगों ने मतदान किया. बीजेपी महासचिव और बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 90 फीसदी मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग ने अच्छी व्यवस्थी की थी. उन्होंने कहा कि बंगाल में रोजाना हिंसा और लूटपाट होती है, लेकिन चुनाव आयोग ने शानदार व्यवस्था की थी.


उन्होंने कहा कि पहली बार पश्चिम बंगाल में 90 फीसदी मतदान केन्द्रों पर बेखौफ तरीके से लोगों ने वोट किया है. इसके लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद करना चाहता हूं.


ममता बनर्जी की तरफ से प्रलय पॉल को फोन करने के आरोप पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वे कभी टीएमसी में रहे हैं. ममता बनर्जी कोशिश कर रही हैं कि पार्टी जीते ना जीते वे खुद जीत जाएं. उन्होंने कहा कि इस बार गुंडों को गुंडई नहीं चली.