लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ओबीसी को लेकर दिए बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा ओबीसी समाज और प्रधानमंत्री का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद कई मामलों में बेल पर बाहर हैं.
गौरव भाटिया ने कहा, "कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ओर उनके बेटे चैतन्य बघेल पर कई स्कैम के आरोप हैं. राहुल गांधी भ्रष्टाचार करने वाले को अपना आर्दश मानते हैं. गांधी परिवार नकली है ये लोग भ्रष्टाचार करते हैं."
भ्रष्टाचारियों को आदर्श मानते हैं राहुल गांधी- बीजेपी
राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "कल सबसे भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी ने तालकटोरा स्टेडियम में OBC समाज को लेकर एक सम्मेलन किया. राहुल गांधी ने कहा कि यहां उपस्थित नेताओं में आपके आदर्श बैठे हैं तो वहां पर उपस्थित नेता और कार्यकर्ता सोचने लगे कि कौन हैं ये आदर्श? सिद्धारमैया आदर्श हैं, जिन पर भ्रष्टाचार का आरोप है? राहुल गांधी के अनुसार भूपेश बघेल एक आदर्श हैं, जिनके पुत्र और उनके ऊपर कई घोटालों के आरोप हैं."
भ्रष्ट उत्तराधिकारी खोज रहे हैं राहुल गांधी- बीजेपी
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, "ऐसा लग रहा था कि जैसे भारत का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार, गांधी परिवार अपना आदर्श भ्रष्टाचारी उत्तराधिकारी नेता ढूंढ रहा था... एक तरफ मोदी सरकार संकल्पबद्ध है कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे खत्म करके रहेंगे. दूसरी तरफ विपक्ष की कांग्रेस पार्टी और नेता प्रतिक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि जो भ्रष्टचारी है वही आदर्श नेता बनने की योग्यता रखता है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (25 जुलाई 2025) को माना कि ओबीसी के हितों की उतनी रक्षा वह नहीं कर पाये जितनी उन्हें करनी चाहिए थी. ओबीसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना न करवा पाना मेरी गलती है, जिसे अब मैं सुधारना चाहता हूं.