ABP News Survey: उत्तराखंड में चुनाव से सालभर पहले BJP का CM बदलने का फैसला सही है? जानें लोगों की राय
उत्तराखंड में चार साल सरकार चलाने के बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हटाए जाने के फैसले पर जनता क्या सोचती है.कार्यकर्ताओं में रोष और कई शिकायतों के बाद बीजेपी आलाकमान की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया था.

उत्तराखंड में करीब चार साल तक सरकार चलाने के बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे दे दिया. कार्यकर्ताओं में रोष और कई तरह की शिकायतों के बाद बीजेपी आलाकमान की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया था. इसके बाद राज्य की कमान तीरथ सिंह रावत को दी गई है. उत्तराखंड में चार साल सरकार चलाने के बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हटाने जाने के फैसले पर जनता क्या सोचती है. इस बारे में सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए सर्वे किया. आइये बताते है आपको कि सर्वे के दौरान जनता को पूछे गए सवालों का जनता ने क्या जवाब दिया:
1-क्या उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के फैसले को आप सही मानते हैं ?
हां – 70 % नहीं – 19 % कह नहीं सकते –11 %2-तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने से आप कितने संतुष्ट हैं ?
बहुत संतुष्ट – 22 % संतुष्ट – 23 % कम संतुष्ट – 25 % असंतुष्ट – 22 % कह नहीं सकते – 8 %3-क्या मुख्यमंत्री बदलने के फैसले से बीजेपी को आने वाले विधानसभा चुनाव में फायदा होगा ?
हां – 35 % नहीं – 47 % कह नहीं सकते – 18 %4-क्या तीरथ सरकार चुनाव से पहले बचे एक साल में प्रशासन को बेहतर करने में सक्षम है ?
हां – 26 % नहीं – 54 % कह नहीं सकते – 20 %5-क्या त्रिवेंद्र सिंह रावत गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने से पैदा हुए विवाद को सुलझा पाएंगे ?
हां – 24 नहीं – 48 कह नहीं सकते – 286-अगर उत्तराखंड में आज चुनाव हो तो किस पार्टी को कितने वोट ?
भाजपा – 38.3 कांग्रेस –40.8 बसपा – 4.2 आप – 9.2 अन्य – 7.5 7-2017 के चुनाव के मुकाबले किस पार्टी के वोट प्रतिशत में कितना बदलाव ? 2017 2021 (अनुमानित) भाजपा 46.5% 38.3% कांग्रेस 33.5 % 40.8% बसपा 7 % 4.2 % आप – 0.0% 9.2% अन्य – 0 % 0 %8-अगर आज चुनाव हुए तो किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने का अनुमान ?
भाजपा – 24-30 कांग्रेस – 32-38 बसपा – 0-6 आप – 2-8 अन्य – 0-39-2017 के चुनाव नतीजों के मुकाबले सीटों के समीकरण में कितना बदलाव ?
2017 2021 (अनुमानित) भाजपा – - 57 27 (-30) कांग्रेस – - 11 35 (+24) बसपा – - 2 3 आप – - 0 5 अन्य – - 0 010-क्या रोजगार के लिए हो रहे पलायन को रोकने की उत्तराखंड सरकार की नीति कारगर है ?
हां – 18% नहीं – 78% कह नहीं सकते – 10%11-क्या उत्तराखंड में नौकरशाही के काम करने के तौर-तरीकों में सुधार हुआ है ?
हां –15 नहीं –36 कह नहीं सकते –512-उत्तराखंड के मंत्रियों के काम-काज से आप कितने संतुष्ट हैं ?
बहुत संतुष्ट -14 संतुष्ट -21 कम संतुष्ट -30 असंतुष्ट -31 कह नहीं सकते -413-उत्तराखंड में विकास की रफ्तार से आप कितने संतुष्ट हैं ?
बहुत संतुष्ट -14% संतुष्ट - 25% कम संतुष्ट - 28% असंतुष्ट - 26% कह नहीं सकते – 7%14-पर्यावरण के क्षेत्र में उत्तराखंड सरकार के काम-काज से आप कितने संतुष्ट हैं ?
बहुत संतुष्ट -15 संतुष्ट -29 कम संतुष्ट -30 असंतुष्ट -21 कह नहीं सकते –5Source: IOCL





















