नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बयान पर बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पलटवार किया है. जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी टिप्पणियों से पुलिस का मनोबल गिरता है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी ने थोड़े समय पहले दिल्ली की हिंसा पर जो बयान दिया हैं, वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी हिंसा समाप्त हो रही है, लोग जख्मी हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं और अभी जांच की शुरुआत हुई है. ऐसे में सभी पार्टियों का कर्तव्य होता है कि शांति स्थायी हो, उसके बजाय सरकार पर दोषारोपण करना बहुत गंदी राजनीति है.''
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''आज बालाकोट के पराक्रम को एक साल हो रहा है, बालाकोट पर उन्होंने ऐसे ही सवाल उठाए थे. तीन साल पहले सर्जिकल स्ट्राइक पर भी इन्होंने ऐसे ही सवाल उठाए थे. देश के प्रयासों में मदद करने के बजाय वो केवल राजनीति करना चाहते हैं, जिसकी हम भर्त्सना करते हैं.
कांग्रेस पूछ रही है कि अमित शाह कहां थे? अमित शाह जी ने कल सभी दलों की बैठक ली, जिसमें AAP पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस दल के नेता भी उपस्थित थे. लेकिन कांग्रेस की ऐसी टिप्पणियों से पुलिस का मनोबल गिरता है.''
सोनिया गांधी ने क्या कहा?
दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने बिना नाम लिए कपिल मिश्रा पर भी निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने पूछा कि पिछले रविवार से गृह मंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे?
सोनिया गांधी ने कहा कि ''बीजेपी नेताओं ने भड़काऊ बयान देकर हिंसा भड़काई. उन्होंने कहा कि हिंसा के पीछे एक साजिश है, देश ने दिल्ली चुनाव के दौरान भी यह देखा था. कई बीजेपी नेताओं ने नफरत का माहौल बनाते हुए भड़काऊ टिप्पणियां कीं.''
सोनिया ने कहा, ''सीएम और दिल्ली सरकार शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए लोगों तक पहुंचने के लिए प्रशासन को सक्रिय नहीं करने के लिए समान रूप से जिम्मेदार है. यह दोनों सरकारों की सामूहिक विफलता है जिसके परिणामस्वरूप राजधानी में एक बड़ी त्रासदी हुई है.'' उन्होंने कहा कि ''दिल्ली की वर्तमान स्थिति के लिए केंद्र और केंद्रीय गृह मंत्री जिम्मेदार हैं. केंद्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.''
सोनिया गांधी के पांच सवाल-1- पिछले रविवार से गृह मंत्री कहां थे और क्या कर रहे थे?
2- दिल्ली के सीएम कहां थे और क्या कर रहे थे?
3- कितनी पुलिस फोर्स दंगे वाले इलाके में लगाई गई?
4- पुलिस वाले हालात पर काबू क्यों नहीं कर पाए?
5- पैरामिलिट्री फोर्स को क्यों नहीं बुलाया गया?
दिल्ली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट
दिल्ली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हिंसा को लेकर विस्तृत समीक्षा की है. प्रधानमंत्री ने लिखा, '' दिल्ली के अलग अलग में फैली स्थिति पर व्यापक समीक्षा की. पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं. शांति और सद्भाव हमारे लोकाचार के केंद्र में हैं. मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि शांति और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो.''
Delhi Violence: सोनिया गांधी ने गृह मंत्री से मांगा इस्तीफा, हिंसा को लेकर उठाए ये पांच बड़े सवाल दिल्ली हिंसा: केजरीवाल की सेना तैनाती की मांग खारिज, हर घंटे की रिपोर्ट ले रहा है गृह मंत्रालय- सूत्र