एक्सप्लोरर
अमित शाह लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने त्रिपुरा जाएंगे
राजनीतिक दलों ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जनवरी के महीने में वहां पार्टी के सीनियर नेताओं से बैठक करेंगे.

अगरतला: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इसके लिए त्रिपुरा में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बैठक और रणनीति तैयार करेंगे. अमित शाह इसके लिए पांच जनवरी को त्रिपुरा का दौरा करेंगे. वहां वह ‘पृष्ठ प्रमुखों’ के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
हालांकि, बीजेपी अध्यक्ष इस दौरान वहां कोई जन रैली नहीं करेंगे. यह पूरी तरह से पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक है और इसमें आम लोगों की भागीदारी नहीं होगी. बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ केवल पार्टी के राज्य स्तर के नेताओं के अलावा ‘पृष्ठ प्रमुख’ सम्मेलन में भाग लेंगे. बीजेपी मुख्य प्रवक्ता अशोक सिन्हा ने शुक्रवार को बताया, ‘‘अमित शाह का पांच जनवरी को विवेकानंद ग्राउंड पर ‘पृष्ठ प्रमुख सम्मेलन’ को संबोधित करने के लिए राज्य का दौरा करने का कार्यक्रम है. पार्टी अध्यक्ष के सम्मेलन के दौरान वह संगठन के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और 2019 के आम चुनावों के लिए ‘पृष्ठ प्रमुखों’’ को कुछ कार्य सौंपेंगे.’’ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने सम्मेलन के लिए मैदान तैयार करने के लिए गुरुवार रात को पार्टी मुख्यालय में आपात बैठक की. वह बीजेपी के राज्य अध्यक्ष भी हैं.यह भी पढ़ें-
आम चुनाव से पहले भारत-पाक संबंध में सुधार के लिए बड़ा कदम उठाए जाने की संभावना नहीं 134वां वर्षगांठ मना रही है कांग्रेस, राहुल गांधी ने फहराया झंडा, केक काटकर मनाया जश्न देखें वीडियो- हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL





















