BJP Candidates 2nd List 2024 Highlights: बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में आया नाम तो क्या बोले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी?
BJP Candidates 2nd List 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के लिए बीजपी ने 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं.

Background
BJP Candidates 2nd List 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. देशभर के सियासी दल लगातार उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 72 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी की दूसरी लिस्ट कई दिग्गज नेताओं को टिकट दिया गया है.
बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे दिग्गजों का नाम था. बीजेपी की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, पंकजा मुंडे जैसे नाम शामिल हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को भी करनाल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. एक दिन पहले ही खट्टर का सीएम पद से इस्तीफा हुआ था.
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर से टिकट दिया है. वही वर्तमान में इसी सीट से सांसद भी हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है. प्रहलाद जोशी को धारवाड़ से उम्मीदवार बनाया गया है.
BJP Candidates 2nd List 2024 Live: बीजेपी ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण दिया है- केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार
महाराष्ट्र के डिंडोरी सीट से टिकट मिलने पर केंद्रीय मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा, "मैं हमारे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का धन्यवाद देना चाहती हूं. हमारे नेता हमें मार्गदर्शन करते हैं. मुझे उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण दिया है."
BJP Candidates 2nd List 2024 Live: टिकट मिलने पर कलाबेन देलकर ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिया धन्यवाद
दादर एवं नगर हवेली से बीजेपी उम्मीदवार कलाबेन देलकर ने कहा, "मैं पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, मैं उस पर खरा उतरूंगी."
#WATCH | On her candidature from Dadra and Nagar Haveli, BJP leader Kalaben Delkar says, " I want to thank PM Modi and Union Home Minister Amit Shah. The faith they have shown in me, I will live up to that" pic.twitter.com/K8KDdipxFp
— ANI (@ANI) March 13, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















