नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की तरफ से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाने के बाद अब जम्म-कश्मीर की राजनीतिक तस्वीर बदल सकती है. भारत माता के नारों ने 2019 के चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर में नई सियासी जोड़ी का रास्ता खोल दिया है. राज्य में हाल ही में बीजेपी ने पीडीपी से नाता तोड़ दिया. अब वहां राज्यपाल शासन लगा है.
बीजेपी ने फारूक को बताया शेर
दरअसल फारुक अब्दुल्ला ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में भारत माता की जय के नारे लगाये तो कल कश्मीर के कट्टरपंथियों ने नमाज पढ़ने के दौरान हंगामा किया. इसी के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना ने फारुक अब्दुल्ला को शेर बताते हुए गीदड़ों से नहीं डरने की बात कही थी.
इन शब्दों में फारुक अब्दुल्ला की तारीफ करना सिर्फ तारीफ तक सीमित नहीं रह सकता, क्योंकि अभी दो महीने पहले ही जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की सरकार से बीजेपी ने राष्ट्रवाद के नाम पर नाता तोड़ा था. और फारुक अब्दुल्ला इन दिनों जिस तरीके से राष्ट्रवाद की धारा को बुलंद कर रहे हैं उससे उनके बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को बल मिल रहा है.
सत्यपाल मलिक बने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल
सत्यपाल मलिक को राज्यपाल बनाकर मोदी सरकार ने सालों बाद किसी राजनीतिक शख्स को जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाया है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि जल्द सरकार को लेकर कोई फैसला हो सकता है. सत्यपाल मलिक शुद्ध राजनीतिक शख्सियत हैं.
जम्मू कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए चाहिए 44 सीटें
सरकार की संभावनाओं की बात करें तो जम्मू कश्मीर विधानसभा में बहुमत के लिए 44 विधायक चाहिए. बीजेपी और एनसी को जोड़ दें तो आंकड़ा 25+15 = 40 का होता है. ऐसे में पीडीपी के बागी और कुछ निर्दलीय मिलकर सरकार बना सकते हैं. फारुक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं. यानी बीजेपी से गठबंधन का मुद्दा कोई नया नहीं है. हालांकि दोनों पार्टियों की ओर से अभी इसके बारे में कोई जिक्र किया नहीं गया है.
वीडियो देखें-पिता के हत्यारे प्रभाकरण पर बोले राहुल- उसके मरने से खुश नहीं था, हिंसा का जवाब माफी है
राहुल गांधी ने नियुक्त किए 8 नए सचिव, अल्पेश ठाकोर बने बिहार कांग्रेस के नए प्रभारीराहुल पर बीजेपी का पलटवार, कहा- कांग्रेस अध्यक्ष ने ISIS से तुलना कर देश का मजाक बनाया
छत्तीसगढ़: अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने लगाए ठहाके