पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज टीएमसी स्टेट कमिटी की बैठक के दौरान पार्टी को 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए. ऐसे में ममता बनर्जी ने एक बार फिर 2024 के चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनने की इच्छा जाहिर कर दी है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हमला बोला है.

सुकांत मजूमदार ने कहा कि इतना बड़ा लक्ष्य टीएमसी के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने का मतलब यह नहीं है कि सीएम ममता लोकसभा चुनाव भी जीत लेंगी, हम उन्हें हरा देंगे. 

बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद थे

बात दें कि मीटिंग में ममता बनर्जी ने नई टीएमसी राज्य समिति बनाने का फैसला किया है. इस दौरान ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ममता ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के विकल्प की कमी है, ऐसे में हमें उसका विकल्प जनता को देना होगा. उन्होंने कहा कि हमें सक्रिय रहना होगा और हमें बीजेपी को हटाने के लिए 2024 के आम चुनावों की तैयारियां करनी होंगी. बता दें कि इस बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे.

बीजेपी के निलंबित नेता जय प्रकाश मजूमदार TMC में हुए शामिल

वहीं, बीजेपी के निलंबित वरिष्ठ नेता जय प्रकाश मजूमदार ने आज कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. जय प्रकाश मजूमदार इस साल जनवरी में बीजेपी से निलंबित किए गए थे. जय प्रकाश मजूमदार के टीएमसी में शामिल होने के तुरंत बाद उन्हें पार्टी की राज्य समिति में शामिल किया गया. 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की प्रचंड जीत के बाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो सहित मुकुल रॉय, सब्यसाची दत्ता और राजीव बनर्जी जैसे नेता टीएमसी में वापसी की है.

ये भी पढ़ें- 

क्या पाकिस्तान के PM इमरान खान को गंवानी पड़ेगी कुर्सी? विपक्षी दलों ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव

समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान को जमानत मिली