कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर दिनाजपुर जिले में दो छात्रों की हत्या के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ है और अब बंद का आह्वान कर पार्टी इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाह रही है.
ममता ने 12 घंटे के बंद के दौरान बीजेपी पर हिंसा फैलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और प्रदेश में सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने के ‘‘प्रयास को विफल’’ करने के लिए प्रदेश के प्रशासन की सराहना भी की. इटली में मिलान के सरकारी दौरे पर गयी ममता ने इस बंद को पूरी तरह विफल करार दिया.
बीजेपी पर हमला बोलते हुए ममता ने कहा, ‘‘उनलोगों (बीजेपी) ने स्वयं ही दो छात्रों की हत्या की है और अब वह इसका राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं. मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों की आत्महत्या पर पार्टी ने चुप्पी क्यों साध रखी है. उत्तर प्रदेश में इनकाउंटर में मारे जा रहे लोगों के बारे में वह चुप क्यों हैं.’’
वीडियो देखें-
आधार संवैधानिक: बैंक खाते, मोबाइल कनेक्शन, स्कूलों के लिए आधार जरूरी नहीं
आधार पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार की बड़ी जीत : संबित पात्रा
आधार कार्ड बनेगा कैसे और कौन से डाक्यूमेंट्स हैं इसे बनाने में जरूरी, जानें यहां
जानिए, क्या है आधार एक्ट? इसका बनवाना सभी नागरिकों के लिए जरूरी नहीं