Rahul Gandhi On BJP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत भर में दलितों और मुसलमानों के साथ व्यवहार को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 2024 लोकसभा का चुनाव जीतेगी. इस बार दो राजनीतिक दलों के बीच एक साधारण नहीं बल्कि देश में संस्थानों को नष्ट करने की बीजेपी की नीति के कारण देश और इसकी संस्थाओं को बचाने की लड़ाई होगी.
करगिल के पहाड़ी क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस सांसद ने युवा संवाद कार्यक्रम में कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी. उन्होंने कहा, ''ऐसा मत सोचिए कि कांग्रेस बीजेपी को चुनौती नहीं दे सकती, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस 2024 में बीजेपी को हरा देगी.'' पिछली बार हार गई होती बीजेपी
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेल सांसद ने बीजेपी पर मीडिया, संस्थानों, नौकरशाही और न्यायपालिका को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि अगर बराबरी का मौका मिला होता तो बीजेपी पिछला चुनाव भी नहीं जीत पाती.
देशभर में लोगों को बेरोजगार किया जा रहा
राहुल गांधी ने देश में अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमलों पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "देश में अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं और यह बीजेपी की राजनीति का हिस्सा है, जिसके खिलाफ मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी टक्कर देने के लिए मैदान में है. इन हमलों के पीछे की राजनीती और मकसद देश के लोगों से धन छीन कर उनके अधिकार छीनना है. पूरे देश में लोगो को बेरोगार किया जा रहा है.
भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला
बता दें कि यह कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत आयोजित किया गया था. दरअसल, राहुल गांधी इस साल जनवरी में सर्दियों के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग बंद होने के चलते अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लद्दाख क्षेत्र में नहीं ले जा सके थे.
उन्होंने कहा, " वह देश में भाजपा की विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला करने के लिए शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा के हिस्से के रूप में लद्दाख आए हैं. बीजेपी की भारत तोड़ो योजना का मुकाबला करने के लिए हमने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी."
संसद में उठाएंगे मुद्दे
कारगिल और लेह के युवाओं की राजनीतिक मांगों पर सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि न तो कांग्रेस दिल्ली में सत्ता में है और न ही वे लद्दाख में प्रशासन चला रही है, लेकिन हम आपके मुद्दों और समस्याओं को संसद में उठा सकते हैं. राहुल ने कहा, "हम आपके मुद्दों को संसद में उठाएंगे और दुनिया को आपके असली मुद्दों से अवगत कराएंगे." गौरतलब है कि कारगिल में 30 सदस्यीय कारगिल पहाड़ी विकास परिषद को चुनने के लिए 10 सितंबर को मतदान होने जा रहा है. यहां कांग्रेसनेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.
बता दें कि, 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया था. यहां अब कोई विधानसभा नहीं है और 2019 के नए परिसीमन अधिनियम के अनुसार यहां केवल एक लोकसभा संसद सीट है. स्थानीय लोग न केवल एक विधान सभा बल्कि दो लोकसभा और राजसभा सीटों की भी मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Election 2023: 'मत सोचिए कि...', राहुल गांधी का BJP पर निशाना, चार राज्यों में जीत का किया दावा