Karnataka Legislative Council Biennial Election: बीजेपी ने कर्नाटक विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव के लिए पार्टी नेता सीटी रवि, एन रविकुमार और एमजी मुले को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी की तरफ से रविवार (2 जून) को जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि केंद्रीय चुनाव समिति ने कर्नाटक में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए इन तीन नामों को मंजूरी दी है. तीनों ही लोग पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं.
कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 11 सीटों के लिए होने वाले हैं. इसके लिए 13 जून को विधानसभा सदस्य वोट करेंगे. कर्नाटक विधानसभा में मौजूदा सीटों की संख्या के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा सीटों पर जीत कांग्रेस को ही मिलने वाली है. कांग्रेस 7 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, जबकि बीजेपी तीन और जेडीएस एक सीट जीत सकती है. ऐसे में बीजेपी के तीनों नेताओं का चुना जाना तय है.
कौन हैं तीनों नेता, जिन्हें BJP ने बनाया उम्मीदवार?
सीटी रवि बीजेपी कर्नाटक के सीनियर नेताओं में से एक हैं. वह बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. साथ ही वह 2004 से लेकर 2023 तक चार बार चिकमंगलुरू विधानसभा से विधायक भी रहे हैं. एन रविकुमार कॉलेज के दिनों से ही बीजेपी के छात्र संघ एबीवीपी से जुड़े रहे हैं. वह छात्र राजनीति के मुद्दे को उठाने वाले नेता के तौर पर जाने जाते हैं. एम जी मुले बीजेपी के पूर्व विधायक हैं.
कर्नाटक विधान परिषद चुनाव के लिए वोटिंग 13 जून को होने वाली है. नामांकन की आखिरी तारीख 3 जून है, जबकि 4 जून को नामांकन की जांच की जाएगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 जून है. विधानसभा सदस्यों को 13 जून को सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डालने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: PM Modi News: हीटवेव, चक्रवात और 100 दिन का एजेंडा...PM ने बुलाईं 7 बैठकें, एग्जिट पोल के बाद एक्शन मोड में मोदी