Amit Malviya on Firhad Hakim: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने शनिवार (7 जून, 2025) को तृणमूल कांग्रेस के नेता और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. अपने पोस्ट में भाजपा नेता ने फिरहाद हकीम के ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए बयानों पर पाकिस्तान की बोली बोलने का आरोप लगाया है.
भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने इस संबंध में एक्स पर फिरहाद हकीम का एक वीडियो भी पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में भाजपा नेता ने लिखा, “कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम क्या कह रहे हैं उसे ध्यान से सुनिए. यह वही शख्स है जिसने एक बार कोलकाता के कुछ हिस्सों को मिनी पाकिस्तान कहकर बदनाम किया था और खुलेआम भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र बनाने के सपने देखता है. अब वही शख्स अपनी नेता, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ घिनौना और अपमानजनक हमला कर रहा है.”
फिरहाद हकीम ने बेशर्मी के साथ पीएम को लेकर किया दावा- अमित मालवीय
अमित ने लिखा, “फिरहाद ने बेशर्मी के साथ यह दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई भूमिका नहीं थी. इसके अलावा, उन्होंने इससे एक कदम आगे बढ़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कायर भी कह दिया. कोलकाता के मेयर ने ऑपरेशन सिंदूर को आगे न बढ़ाने और पाकिस्तान के साथ सीजफायर करने को लेकर प्रधानमंत्री को कायर तक कह दिया.”
फिरहाद हकीम भारत सरकार को दिखाना चाहती है नीचा- अमित
उन्होंने लिखा, “अगर देखा जाए तो यह बयान भारत के किसी नेता के लगते ही नहीं है, बल्कि ये पाकिस्तान के एक नेता के बयान लग रहे हैं, जो भारत सरकार और उसके नेतृत्व को नीचा दिखाने को कोशिश में जुटा हुआ है.”
उन्होंने आगे कहा, “इस तरह के बयान से उस मानसिकता वाले लोगों का खुलासा करते हैं जो देश के हित के आगे सिर्फ और सिर्फ अपनी पार्टी के नफरत को आगे बढ़ाते हैं. लेकिन भारत की जनता इन सभी बातों को समझती है और समय आने पर इसका जवाब भी देगी.”