नई दिल्ली: 16 हजार की थाली के बाद अब आम आदमी पार्टी एक करोड़ के समोसों के फेर में फसती नजर आ रही है. बीजेपी ने आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर इस तरह के पोस्टर दिल्ली में लगवाए हैं जिसमें 18 महीने में 1 करोड़ रुपये चाय और समोसे पर खर्च करने की बात कही गई है.

इसी पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने दिल्ली भर में "मेरे पास बंगला है..गाड़ी है...दौलत है तुम्हारे पास क्या है ? मेरे पास 1 करोड़ के समोसे हैं'' के पोस्टर लगवाए हैं. इन पोस्टर को दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजेंदर पाल बग्गा ने लगवाया है. बग्गा के मुताबिक ये बीजेपी के नहीं बल्कि आरटीआई से मिली जानकारी है.

आप और बीजेपी में MCD चुनाव को लेकर पोस्टर वॉर चल रहा है दो दिन पहले आप ने विजेंद्र गुप्ता की फोटो के साथ ये पोस्टर लगाकर बीजेपी पर हमला बोला था.

क्या है 12,000 का थाली घोटाला? केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि सरकार की सालगिरह पर केजरीवाल ने दो दिन एक पार्टी दी थी, जिसमें 12 हजार से लेकर 16 हजार रुपये तक की थाली मेहमानों को परोसी गई. इन आरोपों पर दिल्ली सरकार का कहना है कि उसने 16 हजार की थाली पेंमेंट रोक दी. जबकि बीजेपी कहती है कि पेमेंट रोकना केजरीवाल सरकार की बस की बात नहीं है.