Bird flue update: महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. परभणी जिले में बड़े पैमाने पर मुर्गियों की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. लैब में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो जाने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. परभणी के जिलाधिकारी दिपक मुगलीकर ने कई तरह की पाबंदियां लगाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मुरुंबा गांव को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है.

Continues below advertisement

परभणी में बर्ड फ्लू से 800 मुर्गियों की मौत

आदेश में कहा गया है कि गांव के एक किलोमीटर की परिधि में आनेवाले सभी पक्षियों को नष्ट किया जायेगा. इसके लिए पशु संवर्धन विभाग की अलग से मदद ली जाएगी. इसके अलावा 10 किलोमीटर के क्षेत्र में सभी पक्षियों के आवागमन को रोकने के साथ बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. एहतियात के तौर पर गांव के सभी लोगों का जांच किया जाना है. आपको बता दें कि परभणी तहसील के मुरुंबा गांव में पिछले 4-5 दिनों के अंदर 800 सौ से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई थी.

Continues below advertisement

पुष्टि के बाद मुरुंबा गांव प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

जिला प्रशासन ने पशु संवर्धन विभाग के माध्यम से गांव में टीम भेजकर मृत मुर्गियों का सैंपल इकट्ठा किया. उसके बाद सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया और फिर वहां से भोपाल. कल रात सैंपल की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली है. प्रशासन ने रिपोर्ट के हवाले से मुर्गियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया है. कोरोना वायरस महामारी के बीच देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले उजागर होने से चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. लातूर के अहमदपुर में पिछले दो दिनों में 180 पक्षी मृत पाए जाने से 10 किलोमीटर की परिधि को अलर्ट जोन घोषित कर दिया गया है. बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य, वन, सिंचाई और पशुपालन विभाग की टीमें भी सक्रिय हो गई हैं.

Bird Flu Latest Update: जानिए दिल्ली समेत देश के किन-किन राज्यों में फैला बर्ड फ्लू, क्या हैं तैयारियां

J&K: पुलिस के आरोप पत्र में दावा- सेना के कैप्टन ने 20 लाख रुपए के लिए रची थी अम्शीपुरा मुठभेड़ की साजिश