कोरोना संकट अभी टला भी नहीं है कि गुजरात के अहमदाबाद में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद लोगों की टेंशन बढ़ गई है. दरअसल यहां के सोला इलाके में एक पोल्ट्री फॉर्म में बर्ड फ्लू के केस मिले हैं. जिसके बाद एहतियात बरतते हुए इलाके के 10 किलोमीटर के दायरे में मीट, चिकन और अंडा बेचने पर रोक लगा दी गई है. ये फैसला जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को लिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन द्वारा सोला इलाके के पास अंडों और खाद्य सामग्री को भी नष्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं.

5 फरवरी को 200 कबूतर मृत मिले थे

गौरतलब है कि अहमदाबाद में 5 फरवरी को नरोलगाम इलाके में 200 कबूतरों के मृत मिलने से दहशत फैल गई थी. बाद में पशुपालन विभाग द्वारा ये पुष्टि भी की गई थी कि ये बर्ड फ्लू नहीं था. बता दें कि गुजरात में पहला बर्ड फ्लू का मामला जनवरी की शुरुआत में सामने आया था. ये जूनागढ़ जिले के बटवा में मिला खा. इसके बाद सूरत, वडोदरा और वलसाड़ जिलों में भी कुछ मृत कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई थी.

पंजाब और महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू के मामले आए सामने

पिछले दिनों पंजाब के होशियारपुर में भी आठ कौवें मृत मिले थे. जिसके बाद बर्ड फ्लू को लेकर टेंशन बढ़ गई थी. वहीं गुजरात से सटे महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू का मामला सामने आ चुका है. यहां बर्ड फ्लू के कारण 75 पोल्ट्री में पक्षियों की मौत हो गई थी. बाद में चार कौवें भी मृत मिले थे. बता दें कि बर्डफ्लू के मामले सामने आने के बाद भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज  और डिजीज इंवेस्टिगेश सेक्शन पुणे में पक्षियों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि के लिए गहन जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

PM मोदी आज ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट लीडरशिप अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे, शाम 7 बजे भाषण

7 मार्च को पीएम मोदी और सीएम ममता के बीच होगी टक्कर, जानिए दोनों की क्या हैं चुनावी तैयारियां